Kumbh ( कुंभ )
कुंभ में महान आत्माओं का मिलन होता है । महान आत्माएं वे हैं जो अंतिम पैमाने से पार होती हैं पैमाना :काम ,क्रोध, मद और लोभ विकार से परे हो। अमुक विकारों से परे है कैसे जानें । स्वयं नहीं जान सकते तो किसी बुद्धिमान का साथ लें। बुद्धिमान कौन है जो किसी को किसी बंधन में न रखे। जान गए तो अवश्य महान आत्माओं के दर्शन होंगे । वे आत्माएं करोड़ों में एक होती हैं । फिर कब मिलेंगी कोई भरोसा नहीं केवल असली अमृत कुंभ के अधिकारी वही है । इसके अलावा कुंभ वेला में सभी मिलेगा ।जो चाहोगे आओ खोजते हम भी हैं खोजो आप भी। ...